इंजीनियर राशिद ने गडकरी से क्यों की मुलाकात? जानें बड़ी वजह
जम्मू-कश्मीर के बारमूला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने के लिए कोर्ट से दो दिन की पैरोल मिली थी। सांसद इंजीनियर ने संसद सत्र में भाग लिया। इस दौरान सांसद इंजीनियर राशिद ने अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।