कौन हैं IPS अफसर अंजना कृष्णा जिनकी डिप्टी CM अजित पवार के साथ हुई जोरदार बहस?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने IPS अफसर अंजना कृष्णा को फटकार लगाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। 2022 बैच की IPS अफसर अंजना, सोलापुर में DSP हैं। वायरल वीडियो में पवार कार्रवाई रोकने का आदेश देते हैं और अंजना से वीडियो कॉल करने को कहते हैं। अंजना ने जवाब में पवार को कॉल करने को कहा, जिस पर पवार भड़क गए। अंजना केरल की रहने वाली हैं और UPSC परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल की थी।