भीषण गर्मी दे रही दस्तक, Heatwave मचाएगी कहर; IMD अलर्ट जारी – इन राज्यों में उछलेगा पारा
उत्तर भारत में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली सहित कई राज्यों में लू चलने की संभावना है, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस साल गर्मी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, खासकर मध्य और पूर्वी भारत में। जलवायु परिवर्तन के कारण हीटवेव की तीव्रता बढ़ रही है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पिछले साल भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी थी।