‘सात बजे ड्रोन दिखाई दिए, गोलियां चलने लगीं, हम घबरा गए’, पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत
रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान ने फायरिंग की, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और फायरिंग करीब 7-8 मिनट तक चली। स्थानीय लोगों ने सेना की सुरक्षा की सराहना की और कहा कि वे हमेशा सेना के साथ खड़े हैं। वार्ड मेंबर अनुराधा ने पाकिस्तान की हरकत पर निराशा व्यक्त की और कहा कि सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती है।