भारत पर आरोप लगा रहे ट्रूडो का कनाडा के दो गैंगस्टर्स ने कैसे किया पर्दाफाश?
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराया था। लेकिन दो कनाडाई गैंगस्टरों ने रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, जिससे ट्रूडो की बातों पर सवाल उठते हैं। भारत ने कनाडा से निज्जर की हत्या के सबूत मांगे हैं, लेकिन कनाडा ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है।