Blog: जोखिम की राह पर रेलयात्रा, रेल सुरक्षा और यात्री सुविधा की गुणवत्ता पर फोकस की जरूरत
हाल ही में रेल में बढ़ती घटनाओं ने यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। बलात्कार, मारपीट, भगदड़ और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। रेलवे की जांचें कागजी साबित हो रही हैं, और सुधार के प्रयास कम हैं। सुरक्षा बल की कमी, अवैध विक्रेता, और खराब रखरखाव भी समस्याएं हैं। मंत्रालय बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं पर ध्यान दे रहा है, जबकि सामान्य यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।