कल को ताजमहल और लाल किले पर भी कर देंगे वक्फ संपत्ति का दावा- हाई कोर्ट
पीठ ने आगे कहा कि यदि वक्फ की ऐसी मनमानी घोषणा को न्यायिक मंजूरी मिल जाती है, तो कल ताजमहल, लाल किला और राज्य विधानमंडल परिसर सहित कोई भी इमारत, यहां तक कि इस कोर्ट की इमारत को भी केरल वक्फ बोर्ड द्वारा वक्फ संपत्ति घोषित किया जा सकता है।