Analysis: UP में सपा के दमदार प्रदर्शन के पीछे ये तीन फैक्टर, क्यों पिछड़ गई BJP? समझिए
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीतकर बीजेपी को झटका दिया है। सपा ने गैर-यादव ओबीसी और अन्य समुदायों को टिकट देकर "MY" वोट को "PDA" (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) में बदलने की रणनीति अपनाई। कांग्रेस के साथ गठबंधन और अखिलेश यादव के प्रभावी चुनाव अभियान ने भी सपा की जीत में योगदान दिया। यहां पढ़ें Analysis