26/11 हमले के बाद तहव्वुर राणा ने की थी आतंकियों की तारीफ; अमेरिका का बड़ा खुलासा
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को मुकदमे का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने के एक दिन बाद अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) ने खुलासा किया है। डीओजे ने कहा कि कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद (जिसमें 166 लोग मारे गए और 238 से अधिक घायल हुए) राणा ने कथित तौर पर अपने सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली से कहा था कि हमले के दौरान मारे गए नौ लश्कर आतंकवादियों को "निशान-ए-हैदर" दिया जाना चाहिए।