क्या सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति देगा? फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को अव्यावहारिक और आदर्श नहीं माना है। कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध अक्सर टूटते हैं, इसलिए सभी पक्षों के हितों का संतुलन ज़रूरी है। केंद्र ने हरित पटाखों की अनुमति और त्योहारों पर बच्चों को पटाखे फोड़ने की छूट की मांग की है। कोर्ट ने 2018 से लागू प्रतिबंध पर सवाल उठाते हुए वायु गुणवत्ता में सुधार पर सवाल उठाया।