‘सुखना झील को और कितना सुखाओगे?’, अरावली मामले की सुनवाई के दौरान बिफरे सीजेआई
सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर माफिया सक्रिय है… आप सुखना झील को कितना सुखा देंगे… आपने झील को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।