‘सर, TMC सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं, क्या आपने अलाउ कर दी है?’
संसद के शीतकालीन सत्र में, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ई-सिगरेट का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं, जबकि पूरे भारत में यह प्रतिबंधित है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस पर संज्ञान लेते हुए सभी सांसदों से संसदीय नियमों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।