हाथ हिलाया, मुस्कराए…लंबे वक्त बाद कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए शशि थरूर
पिछले कुछ समय से थरूर पार्टी लाइन से अलग बयान दे रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन में हुए स्वागत समारोह में भी शामिल हुए थे, जबकि इस समारोह में खड़गे और राहुल गांधी को न्योता भी नहीं भेजा गया था। जिसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।