सांगली गैंगरेप-हत्या केस 2012: हाई कोर्ट ने दोषी ठहराए गए तीनों आरोपियों को बरी किया
जस्टिस सुमन श्याम और जस्टिस श्याम सी. चंदक की पीठ ने 24 दिसंबर को इस मामले में फैसला सुनाया। यह फैसला उन तीन आरोपियों की अपील पर आया, जिन्होंने जुलाई 2019 में सांगली की सत्र अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले को चुनौती दी थी।