कार्तिगई दीपम विवाद पर बोले पवन कल्याण
जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने अपनी पोस्ट में लिखा, "तिरुप्परनकुंद्रम भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) के छह धामों में से पहला है। तमिल माह कार्तिगई के दौरान पहाड़ी पर दीप जलाने की प्रथा हिंदुओं की एक प्राचीन परंपरा है। यह दुखद और विडंबनापूर्ण है कि आज भारत में हिंदुओं को अपनी आस्था और अनुष्ठानों के पालन के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है।"