नूर जहां, आमिर और दानिश खान पर FIR, एसआईआर में दी थी गलत जानकारी
रामपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गलत जानकारी देने के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला के बेटे विदेश में रहते हैं। सुपरवाइजर की शिकायत पर कार्रवाई हुई। महिला ने बेटों के बारे में गलत जानकारी दी और फर्जी हस्ताक्षर किए। डिजिटलीकरण के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया। जिलाधिकारी ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सही जानकारी देने की अपील की है।