रामनाथ जी ने हमेशा सत्य का साथ दिया और कर्तव्य को सर्वोपरि रखा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रामनाथ जी ने हमेशा सत्य का साथ दिया। हमेशा कर्तव्य को सर्वोपरि रखा। उनके बारे में कहा जाता था कि वे बहुत अधीर थे, और अधीरता नेगेटिव सेंस में नहीं, बल्कि पॉजिटिव सेंस में। वो अधीरता, जो परिवर्तन के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कराती है, वो अधीरता, जो ठहरे हुए पानी में भी हलचल पैदा कर देती है।