‘मराठी अस्मिता’ पर दो दशक बाद ठाकरे बंधु एकजुट, BJP के हिंदी थोपने के खिलाफ साझा मोर्चा
मराठी भाषा को लेकर ठाकरे परिवार फिर एकजुट हो रहा है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, जो 20 साल से अलग-अलग राहों पर थे, महाराष्ट्र में हिंदी थोपने के कथित प्रयास के खिलाफ एक मंच पर आ रहे हैं। स्कूलों में हिंदी लागू करने के विरोध में दोनों भाईयों की पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। राज ठाकरे 5 को रैली करेंगे और उद्धव ठाकरे 7 जुलाई को मार्च निकालेंगे। दोनों नेता मराठी अस्मिता के नाम पर एकजुट हो रहे हैं।