‘मुंबई हमले के वक्त कांग्रेस ने घुटने टेके…’, पीएम मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विदेशी दबाव के कारण तत्कालीन सरकार ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए। मोदी ने एक पूर्व गृह मंत्री के हवाले से दावा किया कि सेना हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी, लेकिन विदेशी दबाव के कारण ऐसा नहीं हो सका।