क्या सही समय तब होगा जब बीजेपी सत्ता में होगी? स्टेटहुड मिलने के मुद्दे पर बोले उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की, कहा कि सरकार ने राज्य को पर्याप्त धन दिया है। उन्होंने राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन पर चिंता जताई। साथ ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा न मिलने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की और सरकार से सही समय बताने की मांग की और कहा कि सरकार तीसरे चरण के लिए इंतजार क्यों करवा रही है, जबकि दो चरण पूरे हो चुके हैं।