नए साल की रात में निकलने से पहले यह जरूर जान लें, दिल्ली-NCR में सख्ती
दिल्ली-एनसीआर में नए साल 2026 के जश्न के लिए प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा और यातायात के लिए सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। दिल्ली में कनॉट प्लेस और राजीव चौक जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। नोएडा में धारा 163 लागू की गई है, बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं होगा। गुरुग्राम में 5,400 पुलिसकर्मी तैनात हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना व लाइसेंस रद्द होगा।