‘मेरी एक सिगरेट से दिल्ली के प्रदूषण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा’- TMC सांसद सौगत रॉय
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। इस पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने खंडन किया और आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सदन में सिगरेट पीना मना है, लेकिन बाहर पीने पर कोई पाबंदी नहीं है। रॉय ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए दिल्ली में प्रदूषण पर ध्यान देने की बात कही। उनका कहना था कि उनकी एक सिगरेट से दिल्ली के प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।