संघ के परिवर्तन पुरुष मोहन भागवत: गणवेश से विचारधारा तक बदलाव, बहस और नेतृत्व की भूमिका
आज 11 सितंबर है, जो स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण और 9/11 आतंकी हमले जैसी घटनाओं की याद दिलाता है। आज ही के दिन, मोहन भागवत का 75वां जन्मदिन है, जो 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत पर जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं। वे संघ परिवार के सरसंघचालक हैं और इस वर्ष संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की सराहना की।