‘उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है’, भारत ने पाकिस्तान की टिप्पणियों को किया खारिज
भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की भारत में अल्पसंख्यकों पर की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान का मानवाधिकार रिकॉर्ड खराब है और वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।