12 की मौत, 15 वेटिंलेटर पर पहुंच गए… महाराष्ट्र में फैल रहा GB सिंड्रोम क्या है?
Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 225 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 197 की पुष्टि हुई है और 28 संदिग्ध हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें छह की पुष्टि हुई है और छह संदिग्ध मामले हैं।