अमेरिका और जर्मनी में रह रहे कश्मीरी मूल के तीन लोगों पर मामला दर्ज
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अमेरिका और जर्मनी में रह रहे तीन कश्मीरी मूल के लोगों पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। इन पर अलगाववादी ताकतों के इशारे पर काम करने का आरोप है। श्रीनगर की एक विशेष एनआईए कोर्ट ने उन्हें जनवरी के अंत तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।