हरियाणा के चुनाव में क्यों ‘बेअसर’ रहा इनेलो और जेजेपी का जाट-दलित समीकरण वाला गठबंधन?
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को जाट-दलित गठबंधन से उम्मीद थी, जबकि बीजेपी ने गैर-जाट ओबीसी वोटों पर ध्यान दिया। इनेलो-बसपा और जेजेपी-आसपा गठबंधन कांग्रेस के समीकरण को प्रभावित नहीं कर सका। इनेलो-बसपा को 12 सीटों पर जीत के अंतर से अधिक वोट मिले, लेकिन कांग्रेस को केवल 4 सीटों पर नुकसान हुआ। जेजेपी-आसपा को कोई सीट नहीं मिली।