‘यह किसी चमत्कार से कम नहीं’, 22 लोगों से भरा ट्रक चट्टान से गिरा, सिर्फ एक शख्स जिंदा बचा
अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक दुर्घटना में 200 मीटर गहरी खाई में गिरे 22 लोगों में से एक, बुधेश्वर दीप, चमत्कारिक रूप से जीवित बचा है। दुर्घटना 8 दिसंबर को हुई, जिसमें 6 शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल को खड़ी ढलान और खराब मौसम के कारण शवों को निकालने में कठिनाई हो रही है। दीप की हालत गंभीर है, लेकिन वह स्थिर है। दुर्घटना में मारे गए लोग दिहाड़ी मजदूर थे।