पाकिस्तान को भारी पड़ेगा पहलगाम हमला, ये दो बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा भारत
भारत, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए, भारत FATF की 'ग्रे लिस्ट' में पाकिस्तान को वापस लाने और IMF की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आपत्ति जताने पर विचार कर रहा है। FATF आतंकवाद के लिए धन शोधन पर नजर रखता है, जबकि IMF से मिलने वाली सहायता का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए होने का भारत का आरोप है। भारत को इन कदमों के लिए सदस्य देशों का समर्थन जुटाना होगा।