‘मैं अमित शाह…’, करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका
व्यवसायी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार , 2021 में आरोपी अजय नैय्यर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित शाह के भतीजे अजय शाह बनकर एक व्यवसायी से कथित तौर पर 3.9 करोड़ रुपये की ठगी की। उसने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को राष्ट्रपति संपदा के नवीनीकरण के लिए चमड़े की आपूर्ति से संबंधित 90 करोड़ रुपये के सरकारी ठेके का आश्वासन दिया था।