‘40 शव देखे, कुछ को आधा खाया हुआ था, कुछ सिर्फ कंकाल थे…’, पढ़िए पंजाब के हरजिंदर की कहानी
अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने से पंजाब में चिंता है। "डंकी रूट" के माध्यम से विदेश जाने वाले हरजिंदर सिंह ने अपनी कठिन यात्रा साझा की, जिसमें पनामा जंगल से 105 किमी की पैदल यात्रा और लाशों को देखना शामिल था। अमेरिका पहुंचने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया, जिससे उन्हें डर और वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।