‘चुन-चुनकर खास वर्गों…’, राहुल गांधी ने SIR को लेकर उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुन-चुनकर ख़ास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहाँ BJP को हार दिखती है, वहाँ मतदाता ही सिस्टम से ग़ायब कर दिए जाते हैं। उन्होंने का कि यही पैटर्न आलंद में दिखा। यही राजुरा में हुआ। और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और हर उस राज्य में लागू किया जा रहा है जहाँ SIR थोपा गया है।