तिहाड़ में जबरन वसूली को लेकर हाई कोर्ट सख्त
चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने सतर्कता विभाग को दो सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) द्वारा न्यायालय को सूचित किए जाने के बाद पीठ ने यह आदेश पारित किया कि वह सतर्कता विभाग के साथ मामले को आगे बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए और जांच यथाशीघ्र पूरी की जाए।