‘सबरीमाला मंदिर में कई और कलाकृतियों से भी सोना गायब’, हाईकोर्ट में एसटीएफ ने किया खुलासा
सबरीमाला मंदिर सोना चोरी मामले में एसआईटी ने खुलासा किया है कि मंदिर की कई कलाकृतियों से सोना गायब है। जांच में द्वारपाल मूर्तियों और गर्भगृह के दरवाजों के अलावा, शिव और व्याली रूपम की मूर्तियों को ढंकने वाली सात तांबे की प्लेटों से भी सोना गायब पाया गया है। एसआईटी ने आरोपियों की हिरासत मांगी है और इसरो से तकनीकी सहायता भी ली है।