‘चाहे जितनी ताकत लगा लो, हम पीछे नहीं हटेंगे’ किसानों की केंद्र को दो टूक
हरियाणा-पंजाब सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है। बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। किसान MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। आंदोलन में लंगर जारी है, लेकिन इस बार कोई लग्जरी गाड़ियां या सेलिब्रिटी नहीं दिख रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार ने उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर किया है और वे अपने वादे पूरे होने तक नहीं हटेंगे।