कफ सिरप से हुई 22 मौतों से एक साल पहले CAG ने दवा परीक्षणों में कमी की ओर इशारा किया था
अधिकारियों का कहना है कि यदि तमिलनाडु के नियामकों (Regulators) ने नियमित निरीक्षण किया होता और सीएजी रिपोर्ट पर कार्रवाई की होती, तो इस दुखद घटना को टाला जा सकता था।