Exclusive: बांग्लादेश से वापस भारत लौटी महिला ने बच्चे को दिया जन्म
बीरभूम की सुनाली खातून ने भारत में एक बच्चे को जन्म दिया, जो 5 महीने बाद बांग्लादेश से लौटी थीं। परिवार बच्चे के भारत में जन्म से खुश है, क्योंकि बांग्लादेश में जन्म लेने पर नागरिकता पर सवाल उठते। सुनाली और उनके परिवार को दिल्ली पुलिस ने घुसपैठिया मानकर बांग्लादेश भेज दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें वापस लाया गया। हालांकि, सुनाली के पति और एक अन्य परिवार अभी भी बांग्लादेश में हैं।