‘हिंदुओं के खिलाफ दुश्मनी और नफरत…’, NIA ने कोर्ट से कहा- देश के लिए खतरा है PFI
पटियाला हाउस कोर्ट के NIA जज प्रशांत शर्मा के समक्ष एनआईए के विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राहुल त्यागी ने कहा, "हमारे पास संगठन के खिलाफ सबूत हैं... एक संरक्षित गवाह ने हमें बताया कि पीएफआई कक्षाओं में यह सिखाता था कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है, तो 'ध्यान उत्तर पर केंद्रित होगा' और उस समय, वे दक्षिण से हमला करेंगे और 'दक्षिण भारत पर कब्जा कर लेंगे'।"