DRDO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किए दो प्रलय मिसाइल, जानें क्या है इसकी खासियत
डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो 'प्रलय' मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण का हिस्सा था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइलों ने अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और अन्य एजेंसियों की सराहना की। यह विभिन्न लक्ष्यों के खिलाफ कई तरह के वारहेड ले जाने में सक्षम है और भारत की इंटेग्रेटेड रॉकेट फोर्स का हिस्सा बनेगी।