दिल्ली में वाहनों से होने वाले 30 फीसदी प्रदूषण को खत्म करने में जुटी सरकार
परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने आगे कहा कि अगर पूर्ववर्ती सरकार ईवी वाहनों की सब्सिडी को आसान बनाती तो यह संख्या तेजी के साथ बढ़ती। दिल्ली में वाहनों से होने वाला प्रदूषण 25 से 30 फीसद है। इस वाहन प्रदूषण को कम और खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और लगातार इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।