‘700 में कॉफी और 100 में बेच रहे पानी’, मल्टीप्लेक्स में महंगाई को लेकर SC की टिप्पणी
सुनवाई के दौरान जस्टिस नाथ ने कहा, "आप पानी की बोतल के लिए 100 रुपये और कॉफ़ी के लिए 700 रुपये लेते हैं...।" इस पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा, "ताज होटल भी कॉफ़ी के लिए 1000 रुपये लेता है, क्या आप वहां दाम तय करेंगे?"