इंदौर मौत मामले में मोहन यादव सरकार का एक्शन, नगर आयुक्त को हटाया, दो अफसर निलंबित
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है। अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और पीएचई के संजीव श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि नगर आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपक्ष ने सरकार को घेरा है, और उमा भारती ने पीड़ित परिवारों से माफी की मांग की है।