बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर्स को दी गई थी सुपारी; मुंबई पुलिस का दावा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 18 आरोपियों में से चार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इन चार आरोपियों को 25 लाख रुपये, एक कार, एक फ्लैट और दुबई की यात्रा का वादा किया गया था।