आखिरकार पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कबूला, बोले- कनाडा में मौजूद हैं खालिस्तानी
कनाडा ने स्वीकार किया है कि उसके देश में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि ये समर्थक सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। भारत ने लंबे समय से कनाडा पर खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हाल ही में कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया था, जिससे भारत-कनाडा संबंधों में तनाव बढ़ गया है।