बिहार: चार सीटों पर किस-किस में है मुख्य मुकाबला? कुल 38 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
बिहार के उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने हैं। 13 नवंबर को होने वाले मतदान में 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। महागठबंधन ने तीन सीटों पर आरजेडी और एक पर भाकपा (माले) के उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीए ने दो सीटों पर बीजेपी, एक पर जेडीयू और एक पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के उम्मीदवार उतारे हैं। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है।