भोपाल में ’90 डिग्री पुल’ को लेकर रेलवे और PWD में ठनी, दोनों ने एक-दूसरे पर मढ़ा दोष
भोपाल में बने एक अजीब डिज़ाइन वाले रेल ओवरब्रिज (ROB) की जांच शुरू हो गई है। 90 डिग्री के मोड़ के कारण यह सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना था। पीडब्ल्यूडी और रेलवे अधिकारी एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। 18 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का उद्देश्य जाम से छुटकारा दिलाना था। डिजाइन को 2018 में मंजूरी मिली थी, लेकिन समन्वय की कमी के कारण खामियां रह गईं।