भाखड़ा बांध खतरे के निशान से महज एक फुट नीचे, पूरे पंजाब में खतरे की घंटी
पिछले साल की तुलना में इस दिन भाखड़ा 1641.05 फीट और पौंग 1361.95 फीट दर्ज किया गया था। फिरोजपुर और फाजिल्का में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, जो पहले ही 25 दिनों से ज़्यादा समय से बाढ़ से जूझ रहे हैं।