‘पूरी तरह गढ़ी हुई कहानी’, BSF ने बांग्लादेशी मीडिया के दावे को बताया फर्जी
बीएसएफ ने बांग्लादेशी मीडिया की उन खबरों को खारिज किया है जिनमें छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों के भारत में प्रवेश करने का दावा किया गया था। बीएसएफ के आईजी ने इन दावों को झूठा, मनगढ़ंत और भ्रामक बताया है। मेघालय पुलिस ने भी आरोपियों को हिरासत में लेने से इनकार किया है। बीएसएफ ने कहा कि सीमा पार से कोई गतिविधि नहीं हुई और बीजीबी ने भी घुसपैठ की कोई सूचना नहीं दी।