‘जेल में डैमेज हुआ CM का ब्रेन तो कौन होगा जिम्मेदार’, आतिशी ने उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, उनका वजन कम होने का हवाला दे रही है। मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दवा और इंसुलिन नहीं दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य को खतरा है।