‘दिल्ली धमाके में हुआ 40kg विस्फोटक का इस्तेमाल’, शाह बोले- पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा लाल किले धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था, जबकि धमाके से पहले 3 टन जब्त किया गया था। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात की और एजेंसियों की सराहना की। दिल्ली धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी। मामले में अब तक NIA ने डॉ. उमर-उन-नबी से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। शाह ने बैसारन घाटी हमले के जवाब की तारीफ की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।